जाने क्या है मामला खोरी गांव अरावली पर्वत श्रंखला के अंदर बसा हुआ है। गांव के आसपास फॉरेस्ट और नगर निगम दोनों की जमीनें हैं, लेकिन इन खाली जमीनों पर लोगों ने मकान बना लिए हैं। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए थे कि जितने भी मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं उन्हें तुरंत तोड़ा जाए। इस आदेश का पालन करते हुए नगर निगम की तोड़फोड़ टीम ने पिछले साल 14 सितंबर को लगभग 5 एकड़ जमीन को खाली करा दिया था लेकिन लोगों ने फिर से मकान बना लिये। शुक्रवार को एनआईटी जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान की देखरेख में तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा।
पूरे इलाके को पुलिस ने बैरिेकेट कर घेर लिया
लोगों का विरोध न हो इसके लिए पूरे इलाके को पुलिस ने बैरिेकेट कर घेर लिया। सूरजकुंड गोल चक्कर से शूटिंग रेंज की तरफ जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया। जिसके बाद 9 की सहायता से सभी छोटे बड़े मकानों को ढहा दिया गया। खोरी के पास नगर निगम की 125 एकड़ जमीन है जो वन संरक्षित है। इसमें से 80 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनियां बस गई हैं। शुक्रवार को 20 एकड़ जमीन को खाली करवा लिया गया। जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान ने बताया कि 5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है।
Source link
#Faridabad #News #जसब #लकर #आए #और #मकन #तडन #लग #बबस #स #अपन #टटत #हआ #आशयन #दखत #रह #गए #लग